ब्रेकिंग न्यूज: पटना सिविल कोर्ट से पेशी के लिए लाया गया एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। फरार कैदी की पहचान सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू के रूप में की गई है, जो नवादा जिले का मूल निवासी है और वर्तमान में फुलवारी शरीफ में रह रहा था।
उसे चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था और आज उसकी पेशी पटना सिविल कोर्ट में होनी थी।बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में पहुंचने के बाद सुरेंद्र ने चालाकी से अपनी हथकड़ी सरकाई और कैदी वैन के पास अपनी चप्पल छोड़ते हुए फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं। कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं।