भागलपुर के किशन कुमार का अंडर-19 टीम में चयन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बिहार से दो खिलाड़ी टीम इंडिया में

Jyoti Sinha

भागलपुर के किशन कुमार ने भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन पाकर पूरे जिले और राज्य का नाम रोशन किया है कहलगांव प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव के रहने वाले किशन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ हैं और अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे उनके साथ समस्तीपुर के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में जगह मिली है।

किशन के चयन से गांव में खुशी का माहौल है मां रीना सिंह और पिता सुशील कुमार ने बताया कि संसाधनों की कमी के बावजूद बेटे को खेल में आगे बढ़ाया। किशन को इलाहाबाद अपनी बुआ के पास भेजा गया जहां पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग ली बाद में आशीष नेहरा क्रिकेट अकादमी से प्रशिक्षण लेकर उन्होंने अपने खेल को निखारा।किशन आईपीएल टीम गुजरात टाइटंस के लिए नेट बॉलर रह चुके हैं और वर्तमान में नोएडा में हाई परफॉर्मेंस कैंप में शामिल हैं किशन ने कहा कि देश के लिए खेलना सपना था और अब उसे पूरा करने का मौका मिला है। उनके कोच और दोस्तों ने भी उनके मेहनत और लगन की सराहना की है।बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जिसकी कप्तानी आयुष महात्रे करेंगे यह दौरा 21 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा.

Share This Article