सीतामढ़ी-दिल्ली के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत, यात्रियों को मिलेगा तेज और सस्ता सफर

Jyoti Sinha

बिहार से दिल्ली की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक और बड़ी सौगात मिल रही है। आज, 8 अगस्त से सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच एक नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो रही है। इस आधुनिक, गैर-एसी ट्रेन को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी के पुनौरा धाम से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस खास मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उपस्थित रहेंगे।उद्घाटन के पहले दिन ट्रेन स्पेशल सर्विस के रूप में चलेगी और अगले दिन दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली पहुंचेगी। फिलहाल यह सेवा सप्ताह में एक दिन उपलब्ध होगी।

सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच यह दूसरी, जबकि दिल्ली से बिहार के बीच चौथी अमृत भारत एक्सप्रेस होगी। इससे पहले दरभंगा–दिल्ली आनंद विहार, पाटलिपुत्र–नई दिल्ली और बापूधाम मोतिहारी–दिल्ली आनंद विहार के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चल रही हैं। दरभंगा से चलने वाली ट्रेन भी सीतामढ़ी, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर होते हुए दिल्ली जाती है और सप्ताह में दो दिन (सोमवार और गुरुवार) चलती है।नई ट्रेन के मार्ग में बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर, टुंडला और गाजियाबाद में ठहराव रहेगा। इसके चलते लंबी दूरी के यात्रियों को और अधिक सुविधाजनक विकल्प मिलेगा।बिहार में रेलवे नेटवर्क लगातार मजबूत हो रहा है। फिलहाल राज्य में 13 वंदे भारत और 6 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है। यह नई सेवा चुनावी साल में बिहार को मिल रही रेल सौगातों की एक और कड़ी है। रेलवे सूत्रों के अनुसार, साल के अंत तक और भी आधुनिक ट्रेनें चलने की संभावना है।इस नई शुरुआत से सीतामढ़ी से दिल्ली का सफर न सिर्फ तेज और आरामदायक होगा, बल्कि यात्री वाजिब किराए में आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेन का अनुभव भी ले सकेंगे। रक्सौल, गोरखपुर और लखनऊ जैसे प्रमुख स्टेशनों पर इसके ठहराव से हजारों यात्रियों को लाभ मिलेगा।

Share This Article