भागलपुर जिले के सबौर प्रखंड में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से स्थिति गंभीर हो गई है जलस्तर वृद्धि के कारण कई गांव पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं, जिससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इंग्लिश फरका, घोसपुर समेत कई क्षेत्रों में बाढ़ का पानी घरों और खेतों में घुस गया है NH-80 पर भी खतरा मंडरा रहा है जानकारी के अनुसार, रात में एक स्थान पर बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ गया था, जिसे मिट्टी डालकर अस्थायी रूप से रोका गया।
हालांकि, गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के चलते यह खतरा बना हुआ है कि किसी भी समय सड़क पर पानी बह सकता है यदि ऐसा हुआ तो भागलपुर का संपर्क कई इलाकों से कट सकता है प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस राहत या बचाव व्यवस्था नहीं की गई है इससे ग्रामीणों में नाराजगी है मजबूरी में स्थानीय लोगों ने खुद एक छोटी नाव की व्यवस्था की है, जिससे वे अपने घरों से बाहर निकलकर मुख्य सड़क तक पहुंच पा रहे हैं गांव के बुजुर्गों का कहना है कि पहले भी बाढ़ आई थी, लेकिन इस बार जलस्तर की रफ्तार तेज है और हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं लोग आशंकित हैं कि अगर जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो फसल, घर और बुनियादी ढांचा सब बर्बाद हो सकता है फिलहाल, लोग अपनी सुरक्षा के लिए ऊंचे स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं.