भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के परशुरामपुर में रक्षाबंधन के दिन बाढ़ ने कहर बरपा दिया अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई,जबकि एक युवक अब भी लापता है.अठनिया गांव निवासी महेश चौधरी का नौ वर्षीय पुत्र शिवम् कुमार घर में घुसे बाढ़ के पानी से सामान निकाल रहा था इसी दौरान वह पानी में बह गया देर शाम तक खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला उसका शव पानी में फूलकर बाहर आ गया.
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भागलपुर भेज दिया गयादूसरी ओर, किसान भोला यादव बाढ़ को देखते हुए ट्रैक्टर से अपने खेत का अनाज बेचने पीरपैंज़ती ला रहा था ट्रैक्टर पर सवार राजकुमार यादव के दो बेटे मनीष यादव और रंजीत यादव भी साथ थे रास्ते में तेज बहाव में ट्रैक्टर फंस गया और दोनों भाई पानी में बह गए आसपास के लोगों ने मनीष यादव को तो बचा लिया, लेकिन रंजीत यादव गहरे पानी में डूब गया घटना के बाद से रंजीत यादव लापता है उसकी पत्नी रबीना देवी और तीन वर्षीय बेटी स्वाती कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है स्थानीय गोताखोर लगातार उसकी तलाश में जुटे हैं मुखिया पवन यादव ने कहा कि यहां पर अगर SDRF की टीम होती तो अबतक रंजीत यादव का शव मिल गया होता.