भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर रविवार को एक गंभीर मारपीट की घटना सामने आई है पीरपैंती निवासी इंद्रदेव पहाड़िया को उनके ही परिजनों ने लाठी-डंडे से बुरी तरह घायल कर दिया घायल इंद्रदेव पहाड़िया का इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है घायल के छोटे भाई रामदेव पहाड़िया ने बताया कि विवादित जमीन बुजुर्गों द्वारा दान पत्र के माध्यम से उनके परिवार को बरसों पहले दी गई थी, जिस पर वे लंबे समय से रह रहे हैं .
आरोप है कि कुछ रिश्तेदार उन्हें जबरन उस जमीन से बेदखल करना चाहते थे, और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया रामदेव पहाड़िया ने यह भी बताया कि इस घटना में उनके बड़े भाई इंद्रदेव पहाड़िया के साथ उनके बेटे को भी गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित पक्ष ने पीरपैंती थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है, जिसमें लगभग 10 आरोपियों के नाम शामिल हैं।पीड़ित परिवार ने जिला प्रशासन से न्याय की मांग की है और कहा है कि “हम वर्षों से अपने पुश्तैनी जमीन पर रह रहे हैं, जिसे दान पत्र में हमारे बुजुर्गों ने दिया था अब सुशासन सरकार में हमें उम्मीद है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी”अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है.