देशभर में तिरंगा बाइक रैली, गया में सीआरपीएफ का भव्य आयोजन

Jyoti Sinha

केंद्र सरकार के निर्देश पर मंगलवार को पूरे देश में तिरंगा बाइक रैली आयोजित की गई। इसी क्रम में सीआरपीएफ बिहार सेक्टर के महानिरीक्षक के मार्गदर्शन में 47 बटालियन सीआरपीएफ, गया ने भी भव्य तिरंगा रैली निकाली।

बटालियन कमांडेंट अवधेश कुमार ने अधिकारियों और जवानों की मौजूदगी में जेल परिसर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली सिकरिया मोड़, आर्मी गेट और शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई देशभक्ति गीतों और नारों के बीच गुजरी। सैकड़ों बाइक सवार इसमें शामिल हुए। रैली का समापन 47 बटालियन मुख्यालय में हुआ।

आयोजन में थाना रामपुर, मगध मेडिकल थाना और यातायात पुलिस गया ने पूरा सहयोग दिया। इससे पहले, पिछले सप्ताह 47 बटालियन ने “खेलो इंडिया खेलो” अभियान के तहत साइकिल रैली भी आयोजित की थी, जिसमें जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।

इन कार्यक्रमों के जरिए शहर में देशभक्ति का संदेश फैलाया जा रहा है। मौके पर पद द्वितीय कमान अधिकारी मनोज सांगा, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार और डिप्टी कमांडेंट कबीर सरीन सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article