इंस्टाग्राम पर प्रेम जाल में फंसी विवाहिता, शादी के चार महीने बाद प्रेमी संग घर छोड़ फरार

Jyoti Sinha

कतरीसराय थाना क्षेत्र के छाछुबिगहा गांव में सोशल मीडिया की दोस्ती एक विवाहिता के वैवाहिक जीवन पर भारी पड़ गई। इंस्टाग्राम पर बने रिश्ते ने शादी के महज चार महीने बाद ही उसके घर-परिवार को तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, कैलू राम की बेटी निशा कुमारी की शादी चार माह पहले राजगीर के विस्थापित नगर निवासी सोनू कुमार से हुई थी। शादी से पहले ही निशा की मुलाकात जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के मंजोश गांव के रितिक कुमार (पिता – ओमप्रकाश सिंह उर्फ मिंटू सिंह) से इंस्टाग्राम पर हो चुकी थी। पिछले छह महीनों से दोनों के बीच लगातार बातचीत और नजदीकियां बढ़ती गईं।

कुछ दिन पहले निशा मायके आई और वहीं से अपने प्रेमी के बुलावे पर घर छोड़कर चली गई। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन नाकाम रहने पर उसकी मां सविता देवी ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि कॉल डिटेल और लोकेशन ट्रैकिंग से युवती का पता लगाया गया। तकनीकी निगरानी और सिकंदरा थाना पुलिस की मदद से दो दिनों के भीतर उसे रितिक के घर से बरामद कर लिया गया। पुलिस के पहुंचते ही युवक फरार हो गया।

बरामद विवाहिता को जरूरी कागजी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि आरोपी युवक की तलाश जारी है।

Share This Article