भागलपुर जिले के अमडार गांव में बाढ़ ने तबाही का ऐसा मंजर खड़ा कर दिया है जिसे देख हर कोई सिहर उठे। गांव के कुल 600 घरों में से 200 घर पूरी तरह बाढ़ के पानी में समा गए हैं। चारों ओर सिर्फ पानी का अथाह सागर है जिससे गांव का बाहरी दुनिया से पूरी तरह संपर्क टूट गया है।स्थिति इतनी भयावह है कि लोग अब जल कैदी बनकर रहने को मजबूर हैं।
घरों से बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं बचा है, न नाव की व्यवस्था है और न ही किसी तरह का सुरक्षित मार्ग। लोग चारों तरफ से पानी से घिरे हुए हैं मानो किसी टापू पर फंस गए हों।खाने-पीने की वस्तुओं की भारी किल्लत है। पीने का साफ पानी भी लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या बन गया है। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक राहत और मदद की आस लगाए हुए हैं लेकिन अब तक प्रशासन की तरफ से कोई ठोस सहायता नहीं पहुंची है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द राहत सामग्री और नाव की व्यवस्था नहीं की गई तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।