बिहार में बाढ़ से हाहाकार, 15 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित,सीएम ने की हाईलेवल मीटिंग!

Jyoti Sinha

बिहार में इस समय बाढ़ का कहर जारी है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा, कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक, कमला बलान, सोन और पुनपुन समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। निचले इलाकों में पानी घुसने से बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, बेगूसराय, खगड़िया, पूर्णिया और कटिहार के हजारों परिवार प्रभावित हुए हैं।

अब तक करीब 15 लाख लोग बाढ़ से सीधे तौर पर प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 3,000 से अधिक लोग बेघर होकर ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं। जिला प्रशासन राहत पैकेज वितरित कर रहा है, लेकिन कई जगह लोगों को खाने, रहने और सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।

सीएम का हवाई सर्वेक्षण रद्द
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई निरीक्षण करने का कार्यक्रम था, लेकिन लगातार बारिश के कारण यह टूर रद्द करना पड़ा। इसके बजाय उन्होंने डिप्टी सीएम, मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और प्रभावित जिलों के डीएम के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्चस्तरीय बैठक की।

राहत और बचाव की समीक्षा
बैठक में सीएम ने बाढ़ राहत शिविरों, विस्थापित लोगों की संख्या, सामुदायिक रसोई और एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों में कोई कमी न हो और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जाए।

Share This Article