रोहतास जिले के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने झरनों का रूप बेहद खतरनाक बना दिया है। तिलौथू थाना क्षेत्र स्थित कैमूर पहाड़ी से बहने वाला तुतला भवानी वाटरफॉल इन दिनों उफान पर है। रातभर हुई तेज बारिश से जलस्तर अचानक बढ़ गया, और बहाव इतना तेज हो गया कि देखने वालों के होश उड़ जाएं।
पहाड़ों से गिरते पानी की गर्जना और तेज धारा ने इस नजारे को रोमांचक के साथ-साथ जानलेवा भी बना दिया है। एहतियातन प्रशासन ने तुतला भवानी, कशिश झरना और मांझर कुंड सहित सभी प्रमुख झरनों के आसपास पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।
मानसून के दिनों में इन झरनों का जलप्रवाह सामान्य से कई गुना बढ़ जाता है, जिससे फंसने या बह जाने का खतरा बढ़ जाता है। सामान्य मौसम में पिकनिक और सैर-सपाटे के लिए मशहूर ये जगहें इस वक्त बेहद जोखिम भरी हो गई हैं।
जिला वन पदाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के मुताबिक, मंगलवार से हो रही भारी बारिश के कारण पहाड़ी झरनों की धार बेहद तेज हो गई है। सुरक्षा कारणों से फिलहाल इन स्थलों को आम लोगों के लिए बंद रखा गया है।
प्रकृति का यह खूबसूरत लेकिन खतरनाक रूप साफ इशारा करता है— मानसून में दूर से निहारना ही सबसे सुरक्षित है।