NEWS PR DESK- भागलपुर पहुंच रहे हैं सीएम नीतीश कुमार, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का करेंगे हवाई सर्वेक्षण, भागलपुर हवाई अड्डा मैदान पर कुछ देर में होगा आगमन, सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद, मैदान के अंदर प्रवेश करने वाली गाड़ियों का हो रहा गहन जांच, सीएम का फोकस नवगछिया के इस्माइलपुर बिंद टोली में हो रहे कटाव पर रहेगा साथ ही सबौर प्रखंड के मसाढू, मलखा आदि क्षेत्रों को भी देखेंगे। यहां वह बाढ़ के वर्तमान स्थिति की जानकारी व अधिकारियों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।
बिहार में 16 लाख से ज्यादा की आबादी बाढ़ से प्रभावित सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में भागलपुर यहां साढ़े 6 लाख से ज्यादा लोग कोसी और गंगा के बढ़े जलस्तर से प्रभावित, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवगछिया और भागलपुर क्षेत्र का कर रहे हैं एरियल सर्वे, हवाई अड्डा में भागलपुर में भी हो सकता है आगमन, हवाई अड्डा में कड़ी सुरक्षा, बाढ़ को लेकर अधिकारियों को देंगे निर्देश, नवगछिया है कोसी गंगा से प्रभावित