भागलपुर रेलवे स्टेशन पार्सल कार्यालय में अवैध वसूली और धमकी का मामला, डॉक्टर ने GRP थाने में दी शिकायत

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय में अवैध वसूली और धमकी देने का मामला सामने आया है खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी डॉक्टर संजीव कुमार ने आरोप लगाया है कि वह अपना स्कूटी बुक कराने के लिए भागलपुर स्टेशन पहुंचे थे।

डॉ. संजीव कुमार के मुताबिक वहां मौजूद कर्मचारी ने पैकिंग के नाम पर ₹350 की मांग की। जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो कर्मचारी ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज की बल्कि आंख फोड़ देने की धमकी भी दी।

इस घटना से आक्रोशित डॉक्टर ने तुरंत भागलपुर जीआरपी थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना से यात्रियों में नाराजगी है और रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Share This Article