NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नवादा की राजनीतिक एक बार फिर से बदलने जा रही है आपको बता दे की बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल पटना हाईकोर्ट ने पॉक्सो मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे राजद के पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव समेत सभी अभियुक्तों की अपीलों को स्वीकार करते हुए उन्हें सभी आरोपों से बरी कर बड़ी राहत दी है।
इस मामले के पांच अन्य दोषियों की अपील पर सुनवाई पूरी कर 7 मई 2025 को निर्णय सुरक्षित रखा था. जस्टिस मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने राजवल्लभ यादव, सुलेखा देवी, राधा देवी, संदीप सुमन, टूसी देवी और छोटी देवी की अपीलों पर सुनवाई की थी।