बिहार में राशनकार्ड लाभुकों की अधिकतम संख्या 8.71 करोड़ तय की गई है। इसी सीमा के तहत करीब 26 लाख नए लाभुकों के नाम जोड़े जा सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने पूरे राज्य में नए राशनकार्ड जारी करने का विशेष अभियान शुरू किया है।
अभियान के लिए कुल 11.37 लाख राशनकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है— जिनमें 9.53 लाख प्राथमिकता प्राप्त परिवार (PHH) और 1.84 लाख अंत्योदय कार्ड शामिल हैं। अब तक लगभग 8.40 लाख कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जो निर्धारित लक्ष्य का 71% है। हालांकि, करीब 3.44 लाख आवेदन अभी भी लंबित हैं।
टॉप प्रदर्शन करने वाले जिले
- सहरसा – 87%
- पूर्णिया – 87%
- जमुई – 86%
- सुपौल – 86%
- अररिया – 85%
फर्जीवाड़ा रोकने के सख्त नियम
कार्ड वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभाग ने पूरा परिवार का ग्रुप फोटो और आवेदक के हस्ताक्षर का फोटो अनिवार्य कर दिया है। इससे पात्र लाभुकों की सही पहचान और सत्यापन सुनिश्चित होगा।
अधिकारियों को कड़े निर्देश
हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लक्ष्य हर हाल में पूरा किया जाए, लंबित आवेदनों का निपटारा जल्द हो और सभी पात्र लाभुकों को समय पर राशनकार्ड उपलब्ध कराए जाएं।