रजनीकांत की ‘कुली’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, वर्ल्डवाइड कमाई 150 करोड़ पार

Jyoti Sinha

जिस दिन से रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का ऐलान हुआ था, तभी से फैंस इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब थे। रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की और पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। दर्शकों और समीक्षकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया का सीधा असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिला।

ओपनिंग डे पर ताबड़तोड़ कमाई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ‘कुली’ ने पहले दिन लगभग 65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल के शुरुआती अनुमान के अनुसार, भारत में सभी वर्जन मिलाकर फिल्म ने ₹68-70 करोड़ नेट कमाए। सिर्फ हिंदी वर्जन ने, सीमित शोज के बावजूद, ₹5.50-6.50 करोड़ की कमाई की।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े
फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन पहले दिन ही 150 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया, जो किसी भी तमिल फिल्म का अब तक का सबसे बड़ा ओपनिंग रिकॉर्ड है। भारत और विदेश, दोनों जगह सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ी और माहौल एक जश्न में बदल गया।

रजनीकांत के 50 साल के सफर पर खास रिलीज
‘कुली’ रजनीकांत के फिल्मी करियर के 50 साल पूरे होने के खास मौके पर रिलीज हुई है। इस ऐतिहासिक अवसर पर मोहनलाल, ममूटी और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारों ने उन्हें बधाई दी और फिल्म के लिए शुभकामनाएं दीं। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार गदर मचा रही है।

Share This Article