भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोदी टोला गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है सरकारी शिक्षक रूपेश कुमार की पत्नी रिया कुमारी (23) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृतका की शादी महज़ दो महीने पहले ही रूपेश से हुई थी परिजनों के अनुसार रिया को पति के एक्स्ट्रा लव अफेयर की जानकारी मिली थी इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था रूपेश अपने माता-पिता से अलग घर में रहते थे।
घटना की जानकारी सबसे पहले मृतका के ससुर नारायण मोदी को हुई कमरे में पहुंचने पर उन्होंने बहू को फंदे से लटकता पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही सुलतानगंज थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे वहीं डीएसपी नवजीत कुमार ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और एफएसएल टीम से साक्ष्य एकत्रित करवाया ससुर नारायण मोदी ने बताया कि दोनों परिवार अलग-अलग घर में रहते हैं बहू ने आत्महत्या क्यों की इसकी सही वजह उन्हें नहीं मालूम फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.