NEWS PR DESK- मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहा क्षेत्र के खंगुराडीह एवं बंधपुरा पंचायत के सीमा पर गोरधुवा पुल के नजदीक डूबने गाँव के पांच बच्चो की मौत हो गई हैश सभी की मौत तालाब में डूबने से हुई है ।बताया जा रहा है कि बच्चे दोपहर खेलने के लिए गांव के पास बने तालाब की ओर गए थे। इसी दौरान नहाने के क्रम में वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन और स्थानीय लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। सभी को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांचों को मृत घोषित कर दिया।
घटना कटरा प्रखंड के खंगुरा व बंधपुरा पंचायत के गोरधोवा पुल लीची गाछी के पास की है जहां पानी भरे गड्ढे में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी बच्चों के शव को निकाल लिया है।
बताया जाता है कि एक साथ सभी बच्चे पानी भरे गड्ढे में नहाने के लिए गये हुए थे। तभी इस दौरान गड्ढे में पांचों फंस गये। जहां सभी के डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे से मृतकों के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
एक साथ पांच बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।