बिहार कैबिनेट की बैठक में युवाओं और पर्यटन से जुड़े बड़े फैसले..

Jyoti Sinha

बिहार सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं के लिए बड़ी राहत का एलान किया है। अब राज्य में आयोजित सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं की आवेदन फीस सिर्फ 100 रुपये होगी। इतना ही नहीं, मुख्य परीक्षा (मेन्स) के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यानी मेन्स की फीस पूरी तरह से माफ कर दी गई है। यह व्यवस्था BPSC, BSSC, BTSC, पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद जैसी प्रमुख परीक्षाओं पर लागू होगी।

मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस फैसले पर मुहर लगी। युवाओं के हित में लिया गया यह कदम राज्य के लाखों अभ्यर्थियों को सीधा फायदा देगा।

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 5 स्टार होटल की मंजूरी
बैठक में रोजगार और पर्यटन के क्षेत्र को मजबूत करने के लिए भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। नालंदा जिले के राजगीर में पीपीपी मॉडल के तहत दो फाइव स्टार होटल और वैशाली जिले में एक फाइव स्टार रिसॉर्ट के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

इससे पहले पटना में भी पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस में फाइव स्टार होटल बनाने की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है। बिहार ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन का केंद्र माना जाता है, लेकिन यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटलों की कमी रही है। नए होटलों के बनने से राज्य में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

कुल मिलाकर, कैबिनेट के इन फैसलों से जहां युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं में राहत मिलेगी, वहीं बिहार के पर्यटन और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे।

Share This Article