NEWS PR DESK- पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के बालमीचक से मंगलवार देर शाम एक बच्चे का अपहरण हो गया। अपराधी ब्लैक स्कॉर्पियो से बच्चे को लेकर भाग रहे थे। लेकिन पटना जंक्शन गोलंबर पर लगी जाम और ट्रैफिक पुलिस की तत्परता से बच्चा अपराधियों के चंगुल से बच निकला।
जाम हटाने में जुटे ट्रैफिक एसआई कैलाश राम और सिपाही जनक कुमार, सतेंद्र कुमार, पुलिस पासवान व प्रिया कुमारी मौके पर मौजूद थे। तभी जाम में फंसी ब्लैक स्कॉर्पियो से एक बच्चा अचानक कूद गया। पुलिसकर्मियों ने तुरंत उसे अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस की पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसका नाम आदित्य राज है और उसके पिता मोकामा में प्रोफेसर हैं। आदित्य ने कहा कि स्कूल से लौटने के बाद से ही ब्लैक स्कॉर्पियो उसका पीछा कर रही थी। शाम को जब वह खेलने के लिए मां के साथ निकला, तभी अपराधियों ने उसका अपहरण कर लिया।
आदित्य के अनुसार स्कॉर्पियो में सात लोग सवार थे। उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया और गले पर चाकू रखकर धमकाया गया। विरोध करने पर अपराधियों ने मारपीट भी की। लेकिन जैसे ही गाड़ी जाम में फंसी और उसने पुलिसकर्मियों को देखा, उसने हिम्मत जुटाकर स्कॉर्पियो से छलांग लगा दी।
ट्रैफिक एसआई कैलाश राम ने बताया कि “हम लोग जाम हटा रहे थे तभी स्कॉर्पियो से बच्चा बाहर कूदा। बच्चे को तुरंत सुरक्षित किया गया। गाड़ी से दो लोग उतरे थे, लेकिन पुलिसकर्मियों को देखकर वे भाग गए।”
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ब्लैक स्कॉर्पियो और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है। पूरे शहर में नाकाबंदी कर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है।