भागलपुर के बवरगंज थाना के कार्य शैली से नाराज एक परिवार घायल अवस्था में भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं, दरअसल घटना को लेकर घायल विजय शाह ने बताया कि गोतिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें गोतिया के आकाश कुमार पिता राजेश साह ने हम लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया, मामले में हम थाने में आवेदन दिया था, उसके बाद दीवाल का काम करवाने के दौरान पुनः मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया, जिसमें विजय साह, अभिनव आनंद, अमित शाह, और वृद्ध महिला चिंता देवी का हाथ तोड़ दिया गया.
सभी घायलों का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है वहीं आरोपियों द्वारा लाठी डंडे और हथियार से प्रहार कर घटना को अंजाम दिया गया वहीं घायल अवस्था में हम लोग पहले बवरगंज थाना गए पर थाने के द्वारा डांट फटकार कर भगा दिया गया, मामले को लेकर विजय शाह ने कहा आरोपी पक्ष ने थाने में पैसा खिलाया है जिससे थानेदार हम लोगों की नहीं सुन रहे वहीं आरोपी पक्ष केस उठाने की धमकी दे रहे हैं केस नहीं उठाने पर जान से मारने की भी बात कही जा रही है मामले को लेकर पीड़ित पक्ष भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी पहुंचे, जहां से आश्वासन मिला की जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी, अब देखना बाकी है कि पीड़ित पक्ष को न्याय मिलता है या नहीं.