राजधानी पटना में डेंगू का प्रकोप इस बार तेजी से फैल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सिर्फ एक दिन में 15 नए मरीज सामने आए हैं, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले 48 घंटे में कुल 28 लोग डेंगू से संक्रमित पाए गए हैं। अगस्त के शुरुआती 20 दिनों में ही मरीजों की संख्या 86 तक पहुँच गई है, जबकि जनवरी से अब तक यह आंकड़ा 150 के पार हो चुका है।सिविल सर्जन कार्यालय ने बताया कि सबसे ज्यादा मामले उन्हीं इलाकों में मिल रहे हैं जहां बारिश के बाद भारी जलजमाव है। कंकड़बाग, पोस्टल पार्क, योगीपुर, जक्कनपुर, पटना सिटी, दीघा, पाटलिपुत्र कॉलोनी, बोरिंग रोड, गोला रोड, रूपसपुर, फुलवारीशरीफ और दानापुर को डेंगू हॉटस्पॉट के तौर पर चिन्हित किया गया है। गौरतलब है कि पिछले साल भी ये क्षेत्र डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे थे।आईजीआईएमएस, पीएमसीएच, पटना एम्स और एनएमसीएच में लगातार मरीज इलाज के लिए पहुँच रहे हैं।
आईजीआईएमएस में फिलहाल चार मरीज भर्ती हैं। वहीं निजी अस्पतालों जैसे पारस, मेदांता, रूबन और मेडिवर्सल की ओपीडी में भी डेंगू मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।नगर निगम का कहना है कि प्रभावित मोहल्लों में नियमित फॉगिंग और एंटी-लार्वा छिड़काव कराया जा रहा है। टीमों द्वारा लोगों से फोन कर यह भी फीडबैक लिया जा रहा है कि उनके क्षेत्र में छिड़काव हुआ या नहीं। अगर कहीं लापरवाही मिलती है तो नागरिक 155304 नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।निगम ने आम जनता से अपील की है कि घरों में पानी जमा न होने दें और सफाई अभियान में सहयोग करें। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आईजीआईएमएस के प्रोफेसर डॉ. रोहित उपाध्याय ने आशंका जताई है कि इस बार डेंगू की मार और गंभीर हो सकती है, क्योंकि जलजमाव मच्छरों के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रहा है।