नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा– बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर तेजी से काम

Jyoti Sinha

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि आज 13 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का उद्घाटन हो रहा है, जिससे बिहार को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार व्यक्त किया। नीतीश ने बताया कि पीएम मोदी बेगूसराय के सिमरिया में नवनिर्मित गंगा ब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे।सीएम ने कहा कि गया और बोधगया में हर साल लाखों लोग आते हैं। पहले यहां की स्थिति खराब थी, लेकिन अब सरकार ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया है। गया में फल्गु नदी पर रबर डैम के साथ सीता सेतू बनाया गया है और बोधगया में महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि “हमने गया का नाम बदलकर गयाजी कर दिया है। अब एक तरफ बोधगया और दूसरी तरफ गयाजी है।

नीतीश ने दावा किया कि 2005 से पहले राज्य में विकास कार्य नहीं होते थे, लेकिन एनडीए सरकार आने के बाद हर क्षेत्र में काम शुरू हुआ। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली के क्षेत्र में लगातार सुधार हुआ है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि–वृद्ध, दिव्यांग और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये कर दी गई है, जिससे 1.12 करोड़ लोगों को फायदा होगा।2018 तक हर घर बिजली पहुंचाई गई, और अब इसे पूरी तरह मुफ्त करने का निर्णय लिया गया है।

अब तक 10 लाख सरकारी नौकरियां और 39 लाख रोजगार दिए जा चुके हैं। चुनाव से पहले यह संख्या 50 लाख तक पहुंच जाएगी।अगले पांच साल में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।नए उद्योग लगाने वालों को विशेष सहायता दी जाएगी।सीएम ने कहा कि बिहार को केंद्र सरकार से लगातार सहयोग मिल रहा है।

फरवरी 2025 के बजट में मखाना बोर्ड, नए एयरपोर्ट और कोसी क्षेत्र के विकास के लिए सहायता राशि दी गई है। इसके अलावा इस साल खेलो इंडिया का आयोजन बिहार में हो रहा है, जो गर्व की बात है।नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। उन्होंने दोहराया—“बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर काम कर रही हैं। इन सब कार्यों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमन और धन्यवाद।

Share This Article