सम्राट चौधरी बोले– पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार तेजी से बढ़ रहा आगे..

Jyoti Sinha

पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में विकास कार्य लगातार तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि 2004 से 2014 तक केंद्र सरकार ने बिहार को 1.92 लाख करोड़ रुपये दिए थे, जबकि पिछले 11 साल में मोदी सरकार ने राज्य को 14 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी है।चौधरी ने कहा कि आज की तारीख में बिहार के किसी भी कोने से लोग सवा से डेढ़ घंटे में पटना पहुंच सकते हैं। यह बुनियादी ढांचे के तेजी से विकास का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री आगे भी बिहार आते रहेंगे और राज्य के विकास की नई राह खोलते रहेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने नालंदा यूनिवर्सिटी को विश्व स्तर पर नई पहचान दिलाई है। इसके अलावा राज्य में बिजली के क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 125 यूनिट मुफ्त बिजली देकर करीब 1.90 करोड़ परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है।सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में बिहार सरकार पीएम सूर्यघर योजना के तहत सभी गरीब परिवारों के घरों में सोलर कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। इससे लोगों को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता मिलेगी और ऊर्जा के नए विकल्प भी विकसित होंगे।

Share This Article