पटना के सबलपुर में बन रहे कच्ची दरगाह–बिदुपुर सिक्स लेन ब्रिज का दूसरा चरण आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता को समर्पित कर दिया। यह पुल राजधानी पटना को गंगा पार दियारा इलाके से सीधा जोड़ेगा और स्थानीय लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।गौरतलब है कि यह ब्रिज दीघा से दीदारगंज तक बने जेपी सेतु से जुड़ा हुआ है। दीदारगंज से ही एक रैंप निकलकर कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल को कनेक्ट करता है।
उद्घाटन समारोह में बिहार विधानसभा अध्यक्ष और राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश राय भी मौजूद रहे।करीब 5 हजार करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना का काम 2016 में शुरू हुआ था। उस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राघोपुर के मोहनपुर में आधारशिला रखी थी। उस कार्यक्रम में तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे। लगभग एक दशक बाद इसका दूसरा चरण पूरा हो गया है, जबकि तीसरे चरण का कार्य अभी चल रहा है।पुल की विशेषताएँयह ब्रिज कुल 22.75 किलोमीटर लंबा है, जिसमें लगभग 10 किलोमीटर ऊपरी सेतु और करीब 13 किलोमीटर पहुंच पथ शामिल है। पुल का सहारा 67 केबल्स पर है और इसका सीधा संपर्क पटना के नेशनल हाईवे से दिया गया है।