भागलपुर शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ इकाई भागलपुर की ओर से आज एक विशेष बैठक सह मीडिया सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन सभी मीडिया कर्मियों को सम्मानित करना था, जिन्होंने अनुदेशकों के संघर्ष के दौर में निरंतर साथ दिया और समाचारों के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया संघ के अध्यक्ष अभय कुमार मिश्रा ने कहा कि यह मीडिया का ही सहयोग है, जिसकी बदौलत आज शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को सरकार से एक सम्मानजनक वेतन प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब संघर्ष कठिन था.
उस समय मीडिया ने हमारी आवाज को जनता और सरकार तक पहुँचाया, जिसके कारण हम अपनी पहचान और हक हासिल कर पाए हालाँकि, अभय कुमार मिश्रा ने साफ शब्दों में कहा कि संघ की कुछ महत्वपूर्ण माँगें अभी भी अधूरी हैं उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों को पूर्णकालिक कर साक्षमता लेते हुए राज्य कर्मी में शामिल किया जाए अध्यक्ष सहीत पूरे अनुदेशक परिवार ने कार्यक्रम में मौजूद मीडिया कर्मियों को सम्मानित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा हम अपने बड़े भाई समान मीडिया परिवार से अपेक्षा करते हैं कि भविष्य में भी वह इसी तरह हमारा साथ देते रहेंगे हमारे आंदोलन और माँगों को मजबूती तभी मिलेगी, जब मीडिया हमारे मुद्दों को उजागर करता रहेगा।”
इस अवसर पर संघ से जुड़े कई अनुदेशक मौजूद रहे और सभी ने एक स्वर में अपनी लंबित माँगों को पूरा करने की मांग की समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और सम्मान की परंपरा के साथ हुआ.