भागलपुर भैंस चराने को लेकर पर भैंस ₹1000 रंगदारी नहीं देने पर दबंगों ने चरवाहे की जमकर की पिटाई, मामले को लेकर पीड़ित परिवार जब सुलतानगंज थाना पहुंचे तो सुल्तानगंज थाना के द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर सुलतानगंज थाना की कार्यशैली से नाराज पीड़ित निरंजन कुमार यादव सोमवार की दोपहर 12:00 बजे सिटीएसपी कार्यालय पहुंचे.
वहीं इस दौरान उन्होंने कहा थाना के आइओ के द्वारा मामले की लीपापोती की गई, लगातार दो बार आवेदन देने के बावजूद किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई, तब जाकर भागलपुर के आईजी के यहां न्याय की गुहार लगाई वहां से मुझे सिटीएसपी के यहां आज भेजा गया, वही इस दौरान उन्होंने कहा आरोपी आइओ के रिश्तेदार हैं.