दो बच्चे की मौ/त पर बवाल, मंत्री जी के गाड़ी पर जमकर चलने लगे ईट पत्थर जान बचाकर भागने लगे बॉडीगार्ड सहित पुलिसकर्मी

Rajan Singh

NEWS PR DESK- राजधानी पटना में दो मासूम बच्चों—लक्ष्मी और दीपक—की मौत के मामले में न्याय की माँग को लेकर इंद्रपुरी इलाके के लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और अटल पथ को जाम कर दिया।

सड़क जाम के कारण अटल पथ के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इस बीच जब एक वीआईपी गाड़ी को स्कॉर्ट पुलिस पार्टी ने जाम के बीच से निकालने की कोशिश की, तो मौके पर मौजूद आक्रोशित भीड़ भड़क उठी। गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया और वीआईपी गाड़ी का शीशा तोड़ डाला। हालात बिगड़ने पर पुलिसकर्मी किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहे।

इसी दौरान भीड़ ने कई वाहनों में आगजनी भी कर दी। अचानक भड़की हिंसा से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

गौरतलब है कि 15 अगस्त को पटना के इंद्रपुरी इलाके में ही मासूम लक्ष्मी और दीपक की लाश एक बंद कार से बरामद हुई थी। परिजनों और स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस अब तक उचित कार्रवाई नहीं कर रही है। इसी वजह से आक्रोशित लोगों ने एक बार फिर सड़क जाम कर न्याय की माँग की है।

फिलहाल पुलिस और प्रशासन हालात को नियंत्रित करने में जुटे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Share This Article