शंकरपुर और दिलदारपुर के बाढ़ पीड़ितों के बीच टीएनबी कॉलेजिएट में सूखा राशन वितरण

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जिले में बाढ़ की त्रासदी झेल रहे शंकरपुर चवनियां और दिलदारपुर बिंदटोली के ग्रामीणों के बीच लोजपा (रा०) के प्रदेश सचिव सह बांका जिला प्रभारी विजय कुमार यादव ने राहत सामग्री बांटी बाढ़ से प्रभावित लोग फिलहाल टीएनबी कॉलेजिएट में शरण लिए हुए हैं.

और वहीं रहकर अपना गुजारा कर रहे हैं इस मौके पर करीब 450 लोगों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया राशन मिलने पर पीड़ितों ने आंशिक राहत की सांस ली और प्रशासन से लगातार मदद पहुँचाने की अपील की वहीं विजय कुमार यादव ने कहा कि लोजपा (रा०) जरूरतमंदों तक हर संभव सहयोग पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है जरूरतों की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि बेसहारा और वैसे पीड़ितों को जब भी जरूरत होगी, हमेशा खड़ा रहेंगे। इस दौरान शंकरपुर पंचायत वार्ड नंबर सात के संदेश रविंदर कुमार, अखिलेश कुमार सहित अन्य लोगों ने इनकी सराहना की.

Share This Article