NEWS PR DESK- हरतालिका तीज व्रत सुहागिनों के लिए बेहद खास पर्व होता है। पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती
इस मौके पर NEWS PR की सीईओ पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि हरतालिका तीज व्रत सुहागानों के लिए बेहद खास पर होता है आज हमने भी अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखा है। मैं तमाम बिहार वासियों को हरतालिका तीज की बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं उनकी दांपत्य जीवन हमेशा सुखमय रहे।
हरतालिका तीज व्रत सुहागिनों के लिए बेहद खास पर्व होता है। पंचांग के अनुसार, हरतालिका तीज भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए दिनभर निर्जला व्रत रखती हैं और शिव-गौरी की विधिवत पूजा-अर्चना करती है। हरितालिका तीज 2025 का शुभ मुहूर्त सुबह 5:56 बजे से शुरू होकर 8:31 बजे तक रहेगा। तीज से जुड़ी पौराणिक मान्यताएं हरतालिका तीज का पर्व तृतीया तिथि को मनाया जाता है और इसकी प्रमुख देवी पार्वती मानी जाती हैं।