पैसे की लेनदेन को लेकर कंकड़बाग में फूल विक्रेता के साथ जबरदस्त मारपीट, मामला थाने में दर्ज !

Rajan Singh

NEWS PR DESK- फूलों की दुकान से अपनी रोजी-रोटी चलने वाले विनोद केसरी अपने दुकान पर बैठे थे और अचानक 20 से 25 की संख्या में लोग आकर उन पर हमला कर दिया। मामला पैसे का लेनदेन बताया जाता है, आपको बता दे कि यह फूल की दुकान कंकड़बाग के पंच शिव मंदिर के ठीक सेट हैं और यह दुकान काफी पुरानी बताई जाती है।

विनोद केसरी का कहना है कि हमारे फूल दुकान के बगल में ही रेस्टोरेंट चलाने वाले अभिलाष कुमार से मैंने कर्ज के रूप में 50 हजार लिया था वक्त बे वक्त मैं अभिलाष को पैसे लौटता रहा 50 हजार के बदले में मैं अब तक अभिलाष को 90 हजार रुपया दे चुका हूं , जिसका पूरा प्रमाण मेरे पास है क्योंकि मैंने सारे पैसे उनके अकाउंट पर दिए हैं।

और कैश 20 हजार दिया।बावजूद इसके अभिलाष कहता है कि अभी डेढ़ लाख रुपया तुम्हें और देना है और इसी बात को लेकर आज मैं दुकान पर बैठा था कि अभिलाष अपने 10 से 15 के बीच साथियों के साथ आए वह सभी अपराधी किस्म के लग रहे थे और सभी ने मुझ पर हमला कर दिया मैं बार-बार कहता रहा कि मैं जिंदा रहूंगा तभी पैसे दूंगा और वह लोग बैरागी से मुझे मारते रहे इसके बाद मैं अपनी जान बचाकर वहां से भाग कर अपने बेटे के साथ थाने पहुंचा और इस पूरे मामले को थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है !

Share This Article