बिहार के किशनगंज से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। यहां शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने दफ्तरी ग्रुप के ठिकानों पर व्यापक छापेमारी अभियान शुरू किया है। जानकारी के अनुसार रेड नेमचंद रोड, भगतटोली रोड, धर्मशाला रोड और पश्चिमपाली स्थित आवासीय एवं कारोबारी परिसरों पर की जा रही है।
50 गाड़ियां और 60 से ज्यादा अफसर तैनात
इस अभियान में विभाग की लगभग 50 गाड़ियां और 60 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल हैं। अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई है।
हालांकि, आयकर विभाग की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि यह छापेमारी टैक्स अनियमितताओं और बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियों की जांच से जुड़ी हो सकती है।