जमीन विवाद को लेकर मारपीट, पांच लोग गंभीर रूप से घायल

Jyoti Sinha

भागलपुर तारापुर थाना अंतर्गत रामपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई इस घटना में एक ही परिवार के लगभग पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल परिजनों ने आरोप लगाया है कि सजाम, शाहरुख और सलमान नामक व्यक्तियों ने जबरन घर में घुसकर उनकी पिटाई की पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस मामले को लेकर पहले भी कई बार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई .

स्थानीय थाना प्रभारी ने बताया कि पहले घायलों का इलाज कराया जा रहा है, उसके बाद मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी वहीं पीड़ित महिला ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें न्याय चाहिए और शांति से जीने का अधिकार मिलना चाहिए उन्होंने कहा कि वह किसी भी तरह का झगड़ा नहीं चाहतीं, बस सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन चाहती हैं.

Share This Article