भोजपुरी इंडस्ट्री में नया विवाद, खेसारी लाल यादव का वीडियो वायरल

Jyoti Sinha

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर विवादों की चपेट में है। हाल ही में लखनऊ में हुए एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान पवन सिंह पर उनकी सह-कलाकार अंजलि राघव को अनुचित ढंग से छूने का आरोप लगा था। अब इसी बीच खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसने नया बवाल खड़ा कर दिया है।

खेसारी लाल यादव का वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर सामने आए क्लिप में खेसारी लाल यादव मंच पर एक महिला फैन से बातचीत करते दिखते हैं। वीडियो में वह कहते सुने जा सकते हैं – “ये बड़ी है या छोटी है? ये छोटी है, लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है। ऊंचाई देखो, बाल देखो, चेहरा भी बड़ा है।” इसके बाद वे उसे मंच पर गले लगाने के लिए बुलाते हैं और कहते हैं – “जिंदगी मिले तो खेसारी लाल जैसी। जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं।”
इस बयान को लेकर फैंस नाराज हैं और लगातार सोशल मीडिया पर खेसारी की आलोचना कर रहे हैं। कई लोगों ने उनके बर्ताव को “अपमानजनक” और “अशोभनीय” बताया है। हालांकि, अब तक खेसारी लाल यादव ने इस पर कोई सफाई नहीं दी है।

अंजलि राघव का रिएक्शन
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले पवन सिंह भी विवादों में घिरे थे। लखनऊ के कार्यक्रम में अंजलि राघव संग उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह अनुचित हरकत करते नजर आए। इसके बाद अंजलि ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर ऐलान किया था कि वे अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।

Share This Article