साफ-सफाई और जल शुद्धता पर विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम, शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर जारी

Jyoti Sinha

भागलपुर सुल्तानगंज नगर परिषद सुल्तानगंज के सभागार में जल शुद्धिकरण को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर एक बैठक आयोजित की गई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर सभापति राज कुमार गुड्डू ने की प्रशिक्षण कार्यक्रम में शिकायत निवारण केन्द्र एवं वाटर ऐंड प्रियांक प्रियदर्शी जिला समन्वयक भागलपुर विकास कुमार ,थे जो प्रशिक्षण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद एवं जनप्रतिनिधि एवं शहर के ग्रामीणों के साथ संयुक्त बैठक करते हुए जल की शुद्धता एवं जल का बचाव एवं साफ सफाई के बारे बताते हुए कहा कि कोई भी जल संबंधित शिकायत एवं साफ सफाई की शिकायत होने पर टोल फ्री नंबर 07971549010 पर शिक़ायत दर्ज करा सकते हैं और शिकायत दर्ज का निबंधन प्रकृया,एवं पंजीकृत करते हुए समस्या का समाधान करा सकते हैं की बात कही गई और सभापति राज कुमार गुड्डू ने भी कहा टोल फ्री नंबर पर जल की शिकायत दर्ज कराते हुए साफ सफाई पर भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं .

24 घंटों के अन्दर निवारण किया जाएगा/और कहा की साफ सफाई बेहतर कल्पतरु एजेंसी द्वारा सही से नहीं करने पर काली सूची में डालते हुए हटा दिया गया है/इस दौरान वार्ड पार्षद विनोद रजक,संजय चौधरी, रुबी देवी, मो ईजराईल, सुभाष कुमार,वार्ड प्रतिनिधि मुकेश कुशवाहा, सुभाष पोद्दार सहित इत्यादि शहर वासी मौजूद थे.

Share This Article