पटना के मनेर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक को गोली लगने की घटना सामने आई। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वरिष्ठ अधिकारी और FSL टीम मौके पर
घटना की गंभीरता को देखते हुए नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है ताकि तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है जिससे घटना की पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
आपसी विवाद से जुड़ा मामला
पुलिस जांच में शुरुआती तौर पर यह मामला आपसी विवाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान हो चुकी है और उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।