NEWS PR DESK- बड़ी खबर खान सर से जुड़ी निकलकर सामने आ रही आपको बता दे की मशहूर शिक्षक खान सर मेडिकल क्षेत्र में एंट्री को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।
खान सर एक बड़ा अस्पताल बना रहे और दावा कर रहे हैं कि यहां मरीज का इलाज सरकारी अस्पताल से भी सस्ते में होगा खान सर ने यह भी घोषणा किया है कि उनके द्वारा ब्लड बैंक डायलिसिस सेंटर से लेकर कैंसर अस्पताल तक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसी दिशा में लगातार खान सर काम कर रहे हैं कुछ दिन पहले ही उन्होंने दर्जन भड़ डायलिसिस मशीन के साथ वीडियो भी शेयर किया था।
आपको बता दे कैसी दिशा में अस्पताल का काम चल रहा है और अस्पताल की फ्लोरिंग के लिए बेहद मांगे और चमकदार टाइल्स लगवाए गए थे लेकिन बाद में मजबुरी में उन सभी टाइल्स को तोड़कर निकलना पड़ा जब वजह सामने आए तो खुद खान कर भी दंग रह गया।
आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में खान सर बताते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्होंने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में मांगे चमकदार मार्बल जैसे टाइल्स लगवाए थे लेकिन जैसा ही इन्फेक्शन के लिए अधिकारी पहुंचे तो उन्होंने तुरंत मार्बल हटाने का आदेश दे दिया इसके बाद पूरे ऑपरेशन थिएटर में उन महंगे टाइल्स को तोड़कर निकलना पड़ा।