NEWS PR DESK- दो महिला सहित पांच गिरफ्तार रेल एसपी के नेतृत्व में पूरी कार्रवाई हुई है. ट्रेन से लेकर पटना जंक्शन और नालंदा तक पूरा का पूरा गिरोह बच्चा की चोरी करता था और ₹200000 में बच्चों को बेच देता था
इस ग्रुप में कई महिला शामिल है पांच लोग अभी तक गिरफ्तार किए गए हैं
एक सप्ताह पहले पटना जंक्शन से एक बच्चा गायब हुआ था एक युवक उसे बच्चों को लेकर फरार हुआ था उसके बाद इस पूरे मामले में जब पुलिस ने पटना जंक्शन से लेकर दानापुर तक सीसीटीवी फुटेज को खंगाल तो पता चला कि इसमें कई महिला शामिल है कई युवक शामिल है जो बच्चे को चुराते हैं और 2 लख रुपए में बेच देते हैं
इस बच्चे को भी ₹200000 में बेचे जाने की बात कर ली गई थी लेकिन इलेक्ट्रॉनिक्स इनपुट के आधार पर पुलिस ने पटना से लेकर नालंदा तक छापेमारी कर बच्चा को बरामद कर लिया जो युवक बच्चों को लेकर भागा था उसको भी गिरफ्तार कर लिया और दो महिला के साथ-साथ पांच लोग गिरफ्तार कर लिए गए छापेमारी चल रही है कई लोग हैं इस पूरे गिरोह में उनकी पहचान की जा रही है