कार्यपालक सहायकों का कैंडल मार्च, 11 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई भागलपुर के बैनर तले राजपत्रित कर्मचारियों ने शुक्रवार को अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय गेट के समीप कैंडल जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी कर बिहार सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाया संघ के उपाध्यक्ष राहुल चौहान ने बताया कि कार्यपालक सहायक लंबे समय से वेतनमान की मांग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हमारी अपेक्षा है कि हमें या तो वेतनमान दिया जाए.

या फिर न्यूनतम मजदूरी इतनी तय की जाए जिससे हम अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। मगर अब तक सरकार द्वारा हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिसके कारण हमें सड़क पर उतरना पड़ा उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होतीं, तब तक हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे और आगे की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी.

Share This Article