NEWSPR DESK- हो जा सावधान रहे सतर्क क्योंकि सात और आठ सितंबर की रात लगेगा साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण इसके साथ ही आसमान में दिखेगा ब्लड मून।
यह ग्रहण भारत समेत एशिया ऑस्ट्रेलिया, यूरोप और अफ्रीका में साफ नजर आएगा आपको बता दे कि जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है सूरज की रोशनी सीधे चांद तक नहीं पहुंच पाती है।
इसी दौरान पृथ्वी के वायुमंडल से गुजर कर लाल नारंगी तरंगे चांद तक पहुंचती है इसी वजह से चांद दिखता है खूबसूरत लाल रंग का।
समय की बात की जाए तो ग्रहण शुरू होगा 7 सितंबर रात 9:57 पर चरम स्थिति होगी 8 सितंबर रात 12:11 पर समाप्त सुबह 1:26 पर कुल अवधि करीब 3.5 घंटे होगी।