अंडरपास निर्माण का स्थानीय लोगों ने किया विरोध,प्रशासन से अंडरपास के डिजाइन पर पुनर्विचार करने की मांग

Jyoti Sinha

भागलपुर के गुमटी नंबर एक से कुछ दिन पूर्व रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था जिसमें सैकड़ों लोगों को वर्षों से कब्जा की गई जमीन खाली करानी पड़ी थी। अब रेलवे की ओर से उसी स्थान पर अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है।लेकिन इस अंडरपास को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।

उनका कहना है कि रेलवे द्वारा बनाए जा रहे अंडरपास का डिजाइन सही नहीं है। अगर इसी डिजाइन पर काम हुआ तो पूरे भीखनपुर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लोगों का यह भी कहना है कि इसी मार्ग से हर साल मूर्ति विसर्जन के लिए प्रतिमा ले जाई जाती है। ऐसे में अंडरपास बनने के बाद प्रतिमा विसर्जन में भी भारी दिक़्क़त होगी। स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन से अंडरपास के डिजाइन पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

Share This Article