भागलपुर के गुमटी नंबर एक से कुछ दिन पूर्व रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया था जिसमें सैकड़ों लोगों को वर्षों से कब्जा की गई जमीन खाली करानी पड़ी थी। अब रेलवे की ओर से उसी स्थान पर अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है।लेकिन इस अंडरपास को लेकर स्थानीय लोगों में नाराज़गी देखने को मिल रही है।
उनका कहना है कि रेलवे द्वारा बनाए जा रहे अंडरपास का डिजाइन सही नहीं है। अगर इसी डिजाइन पर काम हुआ तो पूरे भीखनपुर क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा लोगों का यह भी कहना है कि इसी मार्ग से हर साल मूर्ति विसर्जन के लिए प्रतिमा ले जाई जाती है। ऐसे में अंडरपास बनने के बाद प्रतिमा विसर्जन में भी भारी दिक़्क़त होगी। स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन से अंडरपास के डिजाइन पर पुनर्विचार करने की मांग की है.