आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करना अब जरूरी कर दिया गया है। लेकिन राज्य में अभी भी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है। खासतौर पर दिहाड़ी मजदूर और गरीब तबका, जिनके लिए काम छोड़कर आधार सेवा केंद्र तक जाना काफी मुश्किल होता है।
इसी परेशानी को देखते हुए डाक विभाग ने नई सुविधा शुरू की है। अब लोग अपने घर बैठे ही आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकेंगे।
इसके लिए यूआईडीएआई ने सभी नोडल एजेंसियों के कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने की योजना बनाई है। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस सेवा की शुरुआत पहले पटना जीपीओ से होगी। प्रशिक्षण प्राप्त डाकिया और डाक विभाग के अन्य कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक करेंगे।
गौरतलब है कि आधार की वैधता ओटीपी वेरिफिकेशन पर आधारित होती है, जो पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजा जाता है। बिना मोबाइल नंबर जुड़े न तो सिम खरीदना संभव है और न ही बैंकिंग व अन्य वित्तीय लेनदेन। यही वजह है कि अब आधार से मोबाइल नंबर जोड़ना अनिवार्य हो गया है।
वर्तमान में आधार सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ देखी जा रही है। लोग घंटों लाइन में खड़े रहते हैं और इससे मजदूरी करने वाले लोगों का समय और आमदनी दोनों प्रभावित होते हैं। ऐसे में डाक विभाग की घर-घर मोबाइल अपडेट सेवा लोगों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकती है।