पटना, 09 सितंबर 2025:बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोननदी इलाके में अवैध बालू खनन और रंगदारी वसूली कर रहे गिरोह के खिलाफ पटना पुलिस ने रविवार रात विशेष छापेमारी की। इस कार्रवाई में छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से सेमी ऑटोमेटेड रायफल, पिस्टल, 49 जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
कार्रवाई का विवरण:सूचना मिली थी कि अनिश कुमार और उसके साथियों द्वारा अमनाबाद सोननदी क्षेत्र में हथियारों से लैस होकर अवैध बालू खनन कराया जा रहा है और नाविकों से रंगदारी वसूली जा रही है।
इस सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधीक्षक पटना के आदेश पर नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। मनेर थानाध्यक्ष और टेक्निकल टीम की सहायता से मौके पर छापेमारी की गई और छह अपराधियों को दबोचा गया।
बरामदगी:315 बोर की सेमी ऑटोमेटेड रायफलएक देशी पिस्टल44 कारतूस (315 बोर) और 5 कारतूस (7.65 बोर)कुल 49 जिंदा कारतूसपांच मोबाइल फोनगिरोह पर पहले भी हुई कार्रवाई:इससे पहले 24 अगस्त 2025 को बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद से इसी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, जिसमें पुलिस ने एके-47 सहित कई हथियार बरामद किए थे। उस समय बिहटा थाना में कांड संख्या-672/25 दर्ज की गई थी।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ जारी है और गिरोह के अन्य फरार सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी लगातार जारी है।