नगर विधायक अजीत शर्मा ने किया वार्डों का निरीक्षण, समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा

Jyoti Sinha

भागलपुर नगर विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को दक्षिणी क्षेत्र के कई वार्डों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने जंगली जंक्शन मैरिज हॉल में स्थानीय वार्डों की समस्याओं का जायजा लिया और वहां मौजूद लोगों से सीधे संवाद किया।निरीक्षण के क्रम में लोगों ने जलजमाव, सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी परेशानियों को रखा।

विधायक अजीत शर्मा ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और कहा कि इन समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम और संबंधित विभाग से जल्द कार्रवाई कराई जाएगी।इस मौके पर नगर निगम वार्ड 46 की पार्षद रूपा देवी, कांग्रेस नेता राकेश शर्मा, प्रवीण कुमार, नीरज मोदी, मनोज कुमार, नीरज झा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।विधायक ने आश्वासन दिया कि विकास कार्यों में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से दूर किया जाएगा

Share This Article