बिहार की छात्राओं के खाते में जल्द पहुंचेगी प्रोत्साहन राशि

Jyoti Sinha

बिहार की करीब 10 लाख इंटर और स्नातक पास छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद प्रोत्साहन राशि मिलने का रास्ता साफ हो गया है। आठ महीने की देरी के बाद अब यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार सत्यापन की अनुमति दे दी है। माना जा रहा है कि इस माह के अंत तक छात्राओं के बैंक खातों में पैसा भेज दिया जाएगा।

UIDAI से मिली हरी झंडी
इस साल की शुरुआत में UIDAI ने आधार जांच पर रोक लगा दी थी। इसके बाद राज्य सरकार ने गजट नोटिफिकेशन समेत तमाम औपचारिकताएं पूरी कर केंद्र को आवेदन भेजा। अब जाकर हरी झंडी मिल गई है।

आवेदन का हाल

  • स्नातक पास 5.65 लाख छात्राओं में से 4.50 लाख ने आवेदन किया है।
  • इंटर पास 5.55 लाख छात्राओं में से 4.43 लाख ने आवेदन किया है।
  • आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर तय की गई है।

कितनी राशि मिलेगी

  • स्नातक पास छात्राओं को ₹50,000
  • इंटर पास अविवाहित छात्राओं को ₹25,000

योजना की शुरुआत और बदलाव
यह योजना अप्रैल 2018 में शुरू हुई थी। उस समय ग्रेजुएट छात्राओं को 25,000 और इंटर पास छात्राओं को 10,000 रुपये मिलते थे। 1 अप्रैल 2021 से राशि बढ़ाई गई। अब तक करीब 3.75 लाख स्नातक छात्राएं इसका लाभ ले चुकी हैं।

Share This Article