बाढ़ पीड़ितों ने एनएच-80 पर लगाया जाम, मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराजगी

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर मुआवजा राशि नहीं मिलने से नाराज बाढ़ पीड़ितों ने एनएच-80 पर दो घंटे तक जाम लगाया बोलसर पंचायत के करीब 500 ग्रामीण सड़क पर उतर आए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की नाराज महिलाओं ने झाड़ू लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

इस दौरान भागलपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया आक्रोशित ग्रामीणों का कहना है कि वे बाढ़ प्रभावित इलाके में रहते हैं, लेकिन अब तक सरकार की ओर से मिलने वाली जीआर (अनुग्रह) राशि उन्हें नहीं मिली है प्रदर्शन में शामिल कविता देवी ने बताया कि बोलसर पंचायत के तीन गांवों के लोग इस आंदोलन में शामिल हुए हैं.

कई बार अंचलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से शिकायत करने के बावजूद अब तक मुआवजा राशि नहीं दी गई उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण लाखों रुपये का सामान बर्बाद हो गया मुश्किल हालात में परिवार किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं सरकार की ओर से मदद की घोषणा तो हुई, लेकिन अधिकारी लाभ दिलाने में नाकाम रहे हैं
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी.

मजबूरन आज सड़क पर उतरकर विरोध करना पड़ा इस दौरान प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे बता दे कि एनएच-80 भागलपुर से झारखंड के साहिबगंज को जोड़ता है इस महत्वपूर्ण मार्ग के जाम रहने से यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है सूचना मिलते ही डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया कहलगांव डीएसपी को भी घटना की जानकारी दी गई है हालांकि वह मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

स्थानीय जनप्रतिनिधि भी ग्रामीणों को शांत करने पहुंचे, लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उन्हें मुआवजा राशि देने की ठोस आश्वासन नहीं मिलेगा, वे जाम नहीं हटाएंगे

Share This Article