बिहार – मुंगेर में वेलफ़ेयर डिपार्टमेंट कि लापरवाही के कारण तास के पते कि तरह ढह गया मुंगेर का हजरत मौलाना मिनतुल्लाह रहमानी बॉयज छात्रावास वर्ष 2015-16 में आए भूकम्प में छतिग्रस्त हुई थी यह इमारत.
वहीँ मुंगेर में बिभागीय उदासीनता के कारण हजरत मौलाना मिनतुल्लाह रहमानी बॉयज छात्रावास का भवन अचानक से रेत के घरोंदे कि तरह बिखर गया,इस मामले में विश्वस्त सूत्रों की माने तो कई सालों से इस भवन के रख रखाव पर जिला वेलफ़ेयर डिपार्टमेंट ध्यान नहीं था.
जबकि कई बार इस छात्रावास के गार्डों ने वेलफ़ेयर डिपार्टमेंट के वरीय पदाधिकारियो पत्र में माध्यम से छात्रावास के बारे में अवगत कराया था कि भूकम्प आने की वजह कर छात्रावास की इमारत छतिग्रस्त हो गई है.
बावजूद इसके वेलफ़ेयर डिपार्टमेंट के वरीय पदाधिकारियो के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। एक करोड़ छियासी लाख कि लागत से बने 100 शैय्या वाले हजरत मौलाना मिनतुल्लाह रहमानी बॉयज छात्रावास, मुंगेर का उद्घाटन वर्ष 2004 में तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने किया था.
इस अल्पसंख्यक बॉयज छात्रावास का शिलान्यास 8 अगस्त 2001 को शकील अहमद खाँ मंत्री विधि ऊर्जा एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बिहार सरकार के करकमलों से हुआ था.
पर सवाल उठता है की मात्र निर्माण के 14 साल बाद ही भवन कैसे धाराशाही हुआ. क्या भवन बनाने के दौरान गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया था.
सूत्रों की मने तो भवन के बनने के दौरान पैसों का बंदरबांट हुआ थाये सारे सवाल जब गिरे हुए भवन के जाँच में आये सदर प्रखंड के बी0डी0ओ0 वीणा मिश्रा से पूछा गया तो बी0डी0ओ0 ने कहा की वरिये अधिकारीयों को इस बात की सूचना दे दी गई है। जाँच के बाद दोषि पाये गए लोगों पर कार्रवाई की जायेगी।