कटिहार रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का औचक निरीक्षण, जल्द मिलेगी बिहार को रेल परियोजनाओं की बड़ी सौगात

Jyoti Sinha

कटिहार रेलवे स्टेशन पर देर रात अचानक पहुंचे रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बताया कि आगामी 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6,500 करोड़ रुपये की रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इसी अवसर पर वंदे भारत समेत चार नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

सतीश कुमार ने कहा कि यह पूरा पैकेज बिहार की जनता के लिए सुविधा और विकास का एक बड़ा तोहफ़ा साबित होगा। उन्होंने कटिहार रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण की योजना का भी खुलासा किया। पुराने मॉडल स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को बेहतर सेवाओं और आधुनिक सुविधाओं का अनुभव मिल सके।रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने जानकारी दी कि देशभर में 1,337 स्टेशनों का विकास अमृत भारत योजना के तहत चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।

अब तक 105 स्टेशन नए रूप में तैयार होकर राष्ट्र को समर्पित किए जा चुके हैं, जबकि शेष स्टेशनों का काम 2027-28 तक पूरा हो जाएगा।इंडो-नेपाल रेल कनेक्टिविटी की धीमी रफ्तार पर चिंता जताते हुए उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस परियोजना को जल्द गति दी जाएगी, जिससे दोनों देशों के बीच रेल संपर्क और मजबूत हो सके।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में न केवल बिहार में रेल नेटवर्क का विस्तार होगा, बल्कि यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा। वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत से यात्रा का समय घटेगा और सेवा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

Share This Article