नाथनगर में मां दुर्गा का आगमन, कौड़ी लूटने उमड़े भक्त

Jyoti Sinha

भागलपुर नाथनगर के सूजापुर और महाशय ड्योढ़ी दुर्गा मंदिर में आज से मां दुर्गा का आगमन हो गया परंपरा के अनुसार मंदिर से ढोल, ढाक, शंख और गाजे-बाजे के साथ बोधन घट निकाला गया यह घट विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर, पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पात्र में जल भरकर मां दुर्गा के जयकारों के साथ मंदिर लाया गया मां दुर्गा आगमन के अवसर पर मंदिरों में कौड़ियां लुटाई गईं.

इस कौड़ी को लूटने के लिए मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्त उमड़ पड़े और कौड़ी लूटने की होड़ सी मच गई भक्त लूटी हुई कौड़ियों को मां का प्रसाद मानकर अपने घर ले गए वहीं घर की महिलाओं ने इसे सिंदूर के डिब्बे में रखकर श्रद्धा पूर्वक पूजा-अर्चना की इसके साथ ही बंगला परंपरा के अनुसार बोधन घट स्थापित कर मां दुर्गा की विधिवत पूजा-अर्चना शुरू हो गई.

Share This Article