भागलपुर में नहर में डूबने से एक वृद्ध की मौत हो गई घटना शाहकुंड थाना क्षेत्र के गोरियासी गांव की है मृतक की पहचान सिल्लो मंडल(60) के रूप में हुई है जानकारी के अनुसार, मृतक मंडल इलाके के एक पुलिया पर नहाने गए थे इस दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई ग्रामीणों ने उन्हें डूबते देखा और घटना की जानकारी परिजनों को दी सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें पानी से बाहर निकाला इसके बाद उन्हें इलाज के लिए शाहकुंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
मृतक की बेटी सुशीला ने बताया कि पिता नहाने के लिए पुलिया पर गए थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। लोगों ने हमें सूचना दी, जिसके बाद चाचा सूरज मंडल मौके पर पहुंचे और उन्हें पानी से बाहर निकालकर घर लाए फिर उन्हें शाहकुंड रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां से मायागंज अस्पताल रेफर किया गया। तीन दिन इलाज चलने के बाद आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई मृतक की बेटी सुशीला देवी ने आगे बताया कि परिवार में छह बहनें और तीन भाई हैं। पिता मजदूरी कर घर का भरण-पोषण करते थे। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना अध्यक्ष जगन्नाथ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.